पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार जीता मकाऊ ओपन का खिताब, कोरियाई खिलाड़ी को हराया

मकाऊ विश्व चैम्पियनशिप की दो बार कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू ने लगातार दूसरी बार मकाऊ ओपन का खिताब जीता।;

Update:2014-12-01 00:00 IST
पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार जीता मकाऊ ओपन का खिताब, कोरियाई खिलाड़ी को हराया
  • whatsapp icon

मकाऊ विश्व चैम्पियनशिप की दो बार कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू ने लगातार दूसरी बार मकाऊ ओपन का खिताब जीता। 120000 डालर इनामी मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए महिला एकल के फाइनल में कोरिया की किम ह्यो मिन को हराकर सत्र का अपना पहला खिताब जीतने में सिंधू सफल रहीं। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाडी सिंधू ने 91वें नंबर की किम को 45 मिनट चले खिताबी मुकाबले में 21-12, 21-17 से हराया। 

ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सिंधू को किम से कड़ी चुनौती मिली। किम ने चीन की सातवीं वरीय यू सुन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन भारत की अनुभवी खिलाड़ी ने कोरियाई खिलाड़ी को हराकर खिताब जीत लिया। किम ने तेज शुरुआत की और पहले गेम में 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन सिंधू ने 6-6 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली।
 
सिंधू ने इसके बाद अपने स्मैश की बदौलत 11-8 की बढ़त बनाई। सिंधू ने रैली में दबदबा बनाया और फिर अपनी बढ़त को 19-9 तक पहुंचा दिया। कोरियाई खिलाडी ने इसके बाद कुछ अंक बनाए, लेकिन सिंधू ने 20 मिनट में पहला गेम जीत लिया जब किम उनके रिटर्न को वापस नहीं पहुंचा पाई। 
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, कैसा रहा मुकाबला-    
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: