बेहतर रिटर्न देती हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम, सबसे सुरक्षित - जोखिम कम

पोस्ट ऑफिस की स्कीम सबसे सुरक्षित मानी जाती है।;

Update:2015-05-17 00:00 IST
बेहतर रिटर्न देती हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम, सबसे सुरक्षित - जोखिम कम
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. पोस्ट ऑफिस की स्कीम सबसे सुरक्षित मानी जाती है। इन स्कीम में निवेश करने से न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलता है, बल्कि बचत भी बढ़ जाती है। इसमें जोखिम में बेहतर रिटर्न दिलाती है और आपके भविष्य को सुरक्षित बनाती है। इसलिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश बेहतर विक्लप हो सकता है।
 
बिना पिन नम्बर के कर सकेंगे 2000 तक की शॉपिंग, RBI का ऐलान
 
म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश के अच्छे विकल्प होने के बावजूद निवेशक सुरक्षित निवेश को महत्व देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं। इन स्कीम्स में निवेश करने से न सिर्फ आपको अच्छा रिटर्न मिलता है, बल्कि, आपकी बचत भी धीरे-धीरे बढ़ जाती है। अब हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही कुछ स्कीम्स के बारे में, जो आपको बिना जोखिम बेहतर रिटर्न दिलाती हैं और आपके भविष्य को सुरक्षित बनाती है। इसलिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश बेहतर विकल्प हो सकता है। जिससे मुनाफे के साथ अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
 
जानिए कौन-सा बैंक देगा 10 सेकेंड में लोन
 
मंथली इनकम स्कीम
 
यदि आप ज्यादा जोखिम वाली निवेश स्कीमों में धन नहीं लगाना चाहते तो एमआईपी यानी मंथली इनकम स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प है। मंथली इनकम स्कीम में कस्टमर को 8.40 प्रतिशत ब्याज मिलता है। ये ब्याज हर वित्तीय वर्ष के हिसाब से बदलता रहता है। मंथली इनकम स्कीम के नाम से ही जाहिर होता है कि इसमें ब्याज की रकम हर महीने दी जाती है। ब्याज की रकम हर महीने आपके बचत खाते में डाल दी जाती है। इससे आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है। एमआईएस की अवधि 6 साल की होती है। स्कीम का लाभ लेने के लिए कस्टमर को मिनिमम 1500 रुपये तक अपने खाते में रखना होता है। जबकि, अधिकतम 4.5 लाख रुपये खाते में रख सकते हैं। हालांकि, ज्वाइंट अकाउंट में इसकी अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -    br data-type="_moz" /> br data-type="_moz" /> खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: