देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे PM मोदी, सीमा विवाद पर करेंगे चर्चा
पीएम पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर रणनीति को लेकर निर्देश दे सकते हैं।;

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीनों सेना प्रमुखों को शुक्रवार को पहली बार एक सम्मेलन में संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अपना रणनीतिक नजरिये की रूपरेखा पेश करेंगे और समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर रणनीति को लेकर निर्देश दे सकते हैं।
पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और चीन की घुसपैठ के माहौल में सेना के तीनों अंगों की ‘कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस’ आयोजित की जा रही है। इसमें पाकिस्तान और चीन से सीमा विवाद पर चर्चा होने की उम्मीद है।
रक्षा मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें वह अपना रणनीतिक नजरिया सीधे सेना के सामने रख सकते हैं। यहां रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सभी शीर्ष कमांडरों के साथ यह प्रधानमंत्री की पहली बैठक होगी।
पाक की नापाक फायरिंग पर होगी चर्चा!
हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर पाकिस्तान से लगी सीमा और चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर मौजूद हालात के बारे में भी इसमें चर्चा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और एलओसी पर करीब दो हफ्तों से सीजफायर का बार-बार उल्लंघन कर रहा है और भारत इसका करारा जवाब दे रहा है। हालांकि, तनाव बढ़ने की आशंका थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में गोलीबारी कम हुई है। चीनी सैनिक भी लद्दाख की कई जगहों में घुसपैठ करने में भी शामिल रहे हैं। पिछले महीने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा के दौरान भी ऐसा हुआ था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पीएम मोदी के बाद और कौन-कौन करेंगे संबोधित -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App