हम नहीं भूले 26/11 का दर्द- मोदी, नाम लिये बगैर पाकिस्तान पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 साल पहले मुंबई को मिले जख्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे।;

Update:2014-11-26 00:00 IST
हम नहीं भूले 26/11 का दर्द- मोदी, नाम लिये बगैर पाकिस्तान पर साधा निशाना
  • whatsapp icon
काठमांडू. नेपाल के काठमांडू में बुधवार को सार्क सम्मेलन की शुरुआत बड़े ही भव्य स्वागत के साथ हुई। 'शांति और समृद्धि के लिए मजबूत क्षेत्रीय एकीकरण' की थीम पर 18वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सिटी हॉल में सुबह करीब 9:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसके बाद सभी आठ सदस्य देश- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका- सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गुरूवार (आज) 26/11 मुंबई हमले की छठी बरसी भी है। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 साल पहले मुंबई को मिले जख्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे ऐसी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि काठमांडू में सार्क सम्मेलन में मोदी अपने भाषण में आतंकवाद का मसला उठाएंगे और मुंबई हमले का जिक्र भी करेंगे। गौरतलब है कि मोदी ने बुधवार सुबह ट्विटर पर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
 
सम्मेलन में सार्क के 9 पर्यवेक्षक ऑस्ट्रेलिया, चीन, यूरोपियन यूनियन, ईरान, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मॉरिशस, म्यांमार और अमेरिका भी मौजूद रहेंगे। चीन के सार्क देशों में शामिल किए जाने की नेपाल की अपील के बाद इस सम्मेलन में पर्यवेक्षकों खासकर चीन के रुख पर भारत की खास नजर रहेगी।
 
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के बीच यातायात बढ़ाने, व्यापार उदारीकरण, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, पर्यावरण संबंधी परेशानियों पर चर्चा संभव है। सार्क देशों के नेता हेल्थ केयर, शिक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर देंगे।
 
बिना किसी का नाम लिए पीएम मोदी कर सकते हैं 26/11 के हमले का जिक्र
 
6 साल पहले मुंबई पर सबसे बड़े आतंकी हमले में मिले जख्म को नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे। आज 26/11 के आतंकी हमले की छठी बरसी है। काठमांडू में सार्क सम्मेलन में मोदी अपने भाषण में आतंकवाद का मसला उठाएंगे और मुंबई हमले का जिक्र भी करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी उसी दौरान मंच पर मौजूद होंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का नाम लिए बिना इस बात पर जोर देंगे कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पांव पसारता आतंकवाद विकास के रास्ते में बाधा पहुंचा रहा है। 'जीरो टॉलरेंस फॉर टेरर' पर जोर देते हुए मोदी तमाम सार्क देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील करेंगे।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या नवाज शरीफ से होगी पीएम मोदी की बातचीत -  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: