संयुक्त राष्ट्र सभा में बोले PM मोदी, आतंकवाद का साथ छोड़े पाकिस्‍तान

पीएम मोदी पांच दिन की अमेरिकी यात्रा पर 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।;

Update:2014-09-27 00:00 IST
संयुक्त राष्ट्र सभा में बोले PM मोदी, आतंकवाद का साथ छोड़े पाकिस्‍तान
  • whatsapp icon
न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सभा को संबोधि करते करते हुए कहा कि भारत अपनी टेक्‍नोलॉजी को साझा करने को तैयार है। जिस गति से ट्विटर, फेसबुक और सेलफोंस का विस्तार हुआ, उसी गति से विकास का भी विस्तार हो सकता है। विश्‍व के कई देश गरीबी से जूझ रहे हैं। अगर वैश्विक संस्थाएं समय के साथ नहीं बदलीं तो इन पर आउटडेटेड होने का खतरा पैदा हो जाएगा। सभी देशों को अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का पालन करना चाहिए। हमें मतभेदों का खत्‍म कर एक होकर आतंकवाद से लड़ना होगा। कई लोग हैं जो दूसरों के लाभ अपना नुकसान और दूसरों के नुकसान को अपना फायदा समझते हैं, इस प्रवृत्ति को खत्म करना होगा।
 
 भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो दुनिभाभर में न्याय, गरिमा, अवसर और समृद्धि के हक में आवाज उठाता रहा है। भारत ने पूरे विश्‍व में गरीबी और पर्यावरण के लिए भी आवाज उठाता रहा है। पूरे विश्‍व में कई देशों में लोकतंत्र की जीत हुई है।
 
पीएम ने कहा कि नेपाल में हिंसा ने शांति पर विजय पाई है। उन्‍होंने कहा कि भारत पड़ोशी देशों से शांति वार्ता चाहता है। हम पाकिस्‍तान से बात करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे क्षेत्र की स्थिरता से जुड़ा है। इसलिए हमारी सरकार ने पहले दिन से पड़ोसियों से संबंध बेहतर करने का प्रयास किया है।
 
उन्‍होंने कहा कि कई देश अपने यहां आतंकवाद को पढ़ा रहा है।आतंकवाद नए-नए रूप और नाम से प्रकट हो रहा है। भारत आतंकवाद से जूझ रहा है। दुनिया का हर देश आतंकवाद से जूझ रहा है। आज पूरा विश्‍व देख रहा है कि आतंकवाद फैतला जा रहा है। लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जो अपने देश में आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि निराशावादी और अवसरवादी सोच खतरनाक होेती है। हम अपने समय के मांग के अनुरूप ढ़ालें। हमें देशों के बीच सार्थक संवाद कायम करना चाहिए। 
 
अमेरिका में दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएन महासचिव से मुलाकात की। इससे पहले पीए मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने 9/11 मेमोरियल पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मेमोरियल स्‍थल पर पर मोदी समर्थकों की भारी भीड़ रही। मोदी प्रसंशकों ने यहां मोदी, मोदी के नारे भी लगाए।
 
  9/11 मेमोरियल कड़ी सुरक्षा  के बीच पीएम मोदी ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। रात करीब 8 बजे पीएम संयुक्त राष्ट्र सभा में भाषण देंगे। उनका विशेष विमान तय समय के मुताबिक रात ठीक 10 बजकर 10 मिनट पर न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके ठीक नौ मिनट बाद पीएम मोदी प्लेन से बाहर उतरे। वहां भारतीय भारतीय राजदूत एस. जयशंकर समेत दूतावास के अधिकारियों ने पीएम की आगवानी की।
 
इसके बाद जैसे ही मोदी का काफिला होटल पहुंचा वहां खड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। देखते हैं अमेरिका में मोदी की स्वागत की इन्हीं तस्वीरों को और पीएम के आज दिनभर के कार्यक्रम को यही नहीं मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका के कई शहरों से लोग न्यूयॉर्क पहुंचे हुए थे। शंख, आरती की थाली और हाथों में मोदी की तस्वीर वाले बैनर ले लोग अपने चहेते प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे। अमेरिका के पांच दिनों के दौरे में पीएम मोदी की कार्यक्रम व्यस्तता से भरा हुआ है।
 
पांच दिनों में वो 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के प्रशंसकों का कहना है कि वो जहां-जहां भी जाएंगे उनका इसी तरह स्वागत किया जाएगा। जाहिर है अमेरिका की धरती पर मोदी-मोदी की गूंज आगे भी सुनने को मिल जाएगी। पिछले साल तीखे राजनयिक विवाद के बाद मोदी की चाहत भारत को निवेश के अनुकूल स्थान के तौर पर पेश करने और दोनों देशों के संबंधों में सुधार लाने की है। मोदी ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों का एक दूसरे की सफलता में बुनियादी हिस्सेदारी और साझा हित है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, मोदी ने क्यों प्रोटोकॉल तोड़ा 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: