पीएम मोदी की बेरोजगारों के लिए सौगात, नौकरी की तलाश के लिए सर्विस पोर्टल शुरू

इस करियर काउंसलिंग पोर्टल की खासियत यह है कि यहां सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों की तलाश भी की जा सकेंगी।;

Update:2015-07-21 00:00 IST
पीएम मोदी की बेरोजगारों के लिए सौगात, नौकरी की तलाश के लिए सर्विस पोर्टल शुरू
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 46वें भारतीय र्शम सम्मेलन के दौरान नौकरी की तलाश कर रहे देश के करोड़ों युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। पीएम ने नौकरी ढूंढ़ने वालों और नौकरी देने वालों को एक प्लैटफॉर्म पर लाने के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरूआत की। 

ये भी पढें -आज संसद में उठेगा तूफान, भूमि बिल और जीएसटी पर टकरार तय

इस करियर काउंसलिंग पोर्टल की खासियत यह है कि यहां सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों की तलाश भी की जा सकेंगी। पोर्टल इंटरकनेक्टेड करियर सेंटरों के वेब से जुड़ा रहेगा, जहां संभावित उम्मीदवार सरकार से सर्टिफाइड काउंसलरों और मनोवैज्ञानिकों से मुफ्त में सलाह लेने के लिए आ सकते हैं।
 
फ्री में रजिस्ट्रेशन
 
इस पोर्टल पर फ्री में रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो, इसके लिए नौकरी तलाशनेवालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा।इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।
 
ये भी पढें -
अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के हाथ एक और बड़ी सफलता, इसरो ने बनाया सबसे ताकतवर क्रायोजेनिक इंजन
 
पोर्टल के मेन स्टेकहोल्डर्स:- रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवार। करियर सलाह की तलाश करने वाले विद्यार्थी वोकेशनल/ ऑक्युपेशनल गाइडेंस की तलाश करने वाले कैंडिडेट्स। अशिक्षित तथा समाज के सुविधाहीन वर्ग के लोग। प्लेसमेंट और मार्गदर्शन की तलाश कर रहे वेतनभोगी कर्मचारी। विकलांग, एक्स-सर्विसमेन, वेटरंस/ सीनियर सिटिजंस आदि और, सही उम्मीदवार की तलाश कर रहे एंप्लॉयर।
 
अभी 1031 करियर सेंटर, 2,04,07,548 रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स, करियर मार्गदर्शन के लिए 129 करियर सलाहकार, करियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ 23,936 कौशल प्रदाता, 1,684 रजिस्टर्ड एंप्लॉयर, 53 क्षेत्रों में सक्रिय नौकरियां इस पोर्टल से जुड़े हैं।
 
ये भी पढें - राष्ट्रपति का एक महीने का फोन बिल पांच लाख से ज्यादा, अन्य खर्चों में भी भारी बढोतरी

 

इसका मकसद देशभर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में पहले से ही रजिस्टर्ड दो करोड़ लोगों और नौ लाख संस्थाओं और कंपनियों को इस पोर्टल पर लाना है।आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी देशभर में महज 956 रोजगार कार्यालय हैं, जहां 4,47,00,000 लोग रजिस्टर्ड हैं। इनमें कम से कम 2,68,80,000 लोग 29 साल से कम उम्र के हैं।
 
पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण का फैसला किया है। इसके लिए 190 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।रोजगार कार्यालय काउंसलिंग सेंटर्स का काम करेंगे। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल कई तरह की सेवाएं मुहैया कराएगा। मसलन, करियर काउंसलिंग, एप्टिट्यूड अससेमेंट, जॉब मैचिंग, शैक्षिक संस्थानों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी, ट्रेनिंग, स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन और आंत्रप्रन्योरशिप आदि।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: