VIDEO: लाल किले की प्राचीर से पीएम ने पेश की भविष्य के विकास की तस्वीर
डिजिटल इंडिया हमें दुनिया से मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाएगा।;

नई दिल्ली. 68वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए योजनाओं का खाका पेश किया। अपने संबोधन में पीएम ने युवाओं और लड़कियों पर ज्यादा फोकस किया। मोदी को पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने बधाई दी है। मोदी बिना लिखा भाषण पढ़कर पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। पीएम ने सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद वह सीधे लाल किले पहुंचे और तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। हम आपको बता रहे हैं पीएम के भाषण के मुख्य अंश जिन पर मोदी ने फोकस किया-
खुद को बताया प्रधान सेवक-
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कहा, देश के लोगों को देश के प्रधानसेवक का नमन। यह देश का सौभाग्य है कि कि गरीब परिवार के बेटे को आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगे के सामने सिर झुकाने का सौभाग्य मिला। मैं एक सेवक के रूप में आपके सामने आया हूं।
डिजिटल इंडिया बनाने पर जोर-
पीएम ने कहा कि आईटी आज भारत को वैसे ही जोड़ती है, जैसे कभी रेलवे जोड़ता था। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया हमें दुनिया से मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाएगा। हमें डिजिटल इंडिया की तरफ जाना होगा। उन्होंने कहा, 'हम इलेक्ट्रॉनिक गुड्स खरीदते हैं, लेकिन अगर हम इन्हें बनाना शुरू कर दें तो यह देश के लिए काफी फायदेमंद होगा।
योजना आयोग की जगह बनेगी नई संस्था-
प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया में योजना आयोग के भविष्य को लेकर प्रश्न उठ रहा है। उन्होंने कहा, 'योजना आयोग तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर गठित किया गया था। अब समय बदल चुका है। योजना आयोग ने अच्छा काम किया है, लेकिन अब उसकी जगह नई संस्था बनाई जाएगी।
राजनीति से ऊपर उठकर सोचें-
पीएम ने कहा कि मेरी बातों को राजनीति के तराजू में न तौला जाए, क्योंकि यह राजनीति का नहीं, बल्कि राष्ट्रनीति का मंच है। उन्होंने कहा, 'हम एकसाथ चलें, एकसाथ सोचें और राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए एकसाथ प्रतिबद्ध हों। हम केवल जनाधार के आधार पर आगे नहीं बढ़ना चाहते, बल्कि आपकी सहमति से आगे बढ़ना चाहते हैं।' पीएम ने कहा कि मैंने दीवारों को गिराने की कोशिश की है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पीएम ने की बेटियों के बजाय बेटों से सवाल पूछने की वकालत- देखिए वीडियो-
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App