बेटे अखिलेश पर बरसे सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह, PM मोदी के नाम पर भी ली चुटकी

मुलायम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री कई देशों की यात्रा कर रहे हैं।;

Update:2014-11-23 00:00 IST
बेटे अखिलेश पर बरसे सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह, PM मोदी के नाम पर भी ली चुटकी
  • whatsapp icon

लखनऊ. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों की क्‍लास ले ली। मुलायम ने अखिलेश की ओर इशारा करते हुए साफ शब्दों में कहा कि सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास करने से काम नहीं चलेगा, ये बताओ कि उद्घाटन करने का मौका कब मिलेगा।

मुलायम ने रविवार को 5 कालीदास मार्ग पर अपने पुत्र और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।मुलायम ने कहा, 'सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन विकास की रफ्तार काफी धीमी है। सिर्फ योजनाओं के शिलान्यास का मौका ही मिल रहा है।

उन्‍होंने कहा,'मैं तो चाहता हूं कि मुझे योजना पूरी होने के बाद उद्घाटन का मौका मिले।' मुलायम ने इस मौके पर सरकार के मंत्रियों व विधायकों के साथ ही अधिकारियों को जमकर डांट पिलाई। मुलायम ने कहा, 'जब मैं मुख्यमंत्री था तब योजना के शिलान्यास के साथ ही उद्घाटन की तिथि भी तय कर देता था। लेकिन वर्तमान सरकार में इसका आभाव है।' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री मुझे इस बात की सूची दें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन-सा अच्छा काम किया है। सिर्फ एक काम बता दें जिससे जनता खुश हो। 

मुलायम ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य करते हुए दावा किया है कि गांवों को गोद लेने और शौचालय बनवाने की योजनाएं उनकी नकल हैं। यादव ने कहा, 'वह (मोदी) गांवों को गोद लेने की बात कर रहे हैं। हमने 1990 में ही गांव को गोद लेने की योजना चलाई थी। प्रधानमंत्री मेरी नकल कर रहे है। मैं यह सब पहले कर चुका हूं। गांवों में शौचालय बनवाने की योजना हमने 1990 में शुरू की थी। 

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, मुलायम ने की मोदी की तारीफ - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: