प्रधानमंत्री मोदी ने की जन-धन योजना की शुरुआत, मिलेगा एक लाख तक का बीमा
ये सेवा गांवों और नॉन मेट्रो शहरों में करीब 1.5 लाख सरकारी सर्विस सेंटरों पर शुरू की जाएगी।;

जन-धन योजना के तहत 15 करोड़ बैंक अकाउंट खोलने पर जोर है और 2018 तक 7.5 करोड़ घरों में 2 बैंक खाते खोलने का लक्ष्य है। जन-धन योजना के तहत खाता खोलने वाले को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलेगी। ये सेवा गांवों और नॉन मेट्रो शहरों में करीब 1.5 लाख सरकारी सर्विस सेंटरों पर शुरू की जाएगी। साथ ही जन-धन योजना के तहत 1 लाख नए कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे।
इस योजना के तहत सिर्फ 3 मिनट में बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड और इंश्योरेंस की सुविधा मिल जाएगी। जन-धन योजना के लिए देशभर में 60000 कैंप लगाए जाएंगे। जन-धन योजना के तहत 2016 तक देश के सभी परिवारों को बैकिंग सुविधा मुहैया कराने की योजना है। जन-धन योजना के तहत खुलने वाले बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी और इसी खाते को सब्सिडी के डायरेक्ट ट्रांसफर के साथ जोड़ जाएगा। 42 फीसदी लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है ऐसे में फाइनेंशियल इन्क्लूजन के लिए जन-धन योजना बड़ी जरूरी है। जन-धन योजना से बैंकिंग, कर्ज, बीमा, पेंशन और डेबिट कार्ड सेवा का विस्तार होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App