पटेल आरक्षणः विरोध प्रदर्शन में अब तक 8 लोगों की मौत, सेना जाने के बाद भी हिंसा बेकाबू

पीएम मोदी की अपील का पटेल समुदाय पर कोई असर नहीं दिखा। हिंसा के बीच सेना ने फ्लैग मार्च।

Updated On 2015-08-27 00:00:00 IST
पटेल आरक्षणः विरोध प्रदर्शन में अब तक 8 लोगों की मौत, सेना जाने के बाद भी हिंसा बेकाबू
  • whatsapp icon
अहमदाबाद. गुजरात में पटेल समुदाय के लोगों की आरक्षण की मांग रोकने के लिए सरकार ने सेना को बुलाया, जिसके बाद हिंसा और प्रदर्शन पर काबू पा लिया गया। लेकिन हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य के कई बड़े शहरों और कस्बों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आठवीं मौत एक पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल की हुई जो बुधवार सुबह झड़प में घायल हो गया था।
 
पीएम मोदी की अपील बेअसर, हिंसा के बीच अहमदाबाद में सेना ने किया फ्लैग मार्च


पुलिस ने कहा कि पटेल समुदाय की मंगलवार को हुई बड़ी रैली के बाद भड़की हिंसा में राज्य में सात लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता से शांति बनाये रखने की अपील के बावजूद पटेल समुदाय के सदस्यों ने आगजनी, पथराव किया और सरकारी तथा निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने इस बात से इनकार किया कि उनकी सरकार ने अहमदाबाद में एक रैली में प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजने का आदेश दिया था जिसके बाद हिंसक प्रदर्शन हुए। 
 
अहमदाबाद के कई इलाकों में हुईं हिंसक झड़प, केंद्र ने भेजे 5 हजार अर्द्धसैनिक बल
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने जीएमडीसी मैदान में लाठीचार्ज की घटना के मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। डीसीपी जांच कर रहे हैं। सरकार को रिपोर्ट का इंतजार है। सरकार ने लाठीचार्ज के लिए या अत्यधिक बल प्रयोग के लिए कोई आदेश नहीं दिया था।’ अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, राजकोट, जामनगर, पालनपुर, उंझा, विसनगर और पाटन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 
आरक्षण की आग में जला गुजरात, हार्दिक समर्थकों ने रात भर की आगजनी-तोड़फोड़
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: