बाड़मेर में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क, जासूसी से बेफिक्र होकर सो रही है सरकार

सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान ने लगवाए हैं मोबाइल टावर।;

Update:2013-12-31 00:00 IST
बाड़मेर में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क, जासूसी से बेफिक्र होकर सो रही है सरकार
  • whatsapp icon
बाड़मेर. मरुस्थल राजस्थान के सीमा से सटे इलाकों इलाकों में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क मिलने से हड़कंप मचा है। पाकिस्तानी मोबाईल  के नेटवर्क से देश को जासूसी का खतरा है, लेकिन फिर भी सरकार और रक्षा एजेंसियां अभी तक हाथ पर हाथ रख कर बैठीं हैं।
 
राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल मिलने से जासूसी की आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई है। इससे देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बढ़ गया है। अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत दूसरे देश की मोबाइल नेटवर्क पर पाबंदी है, लेकिन बाड़मेर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लंबे समय से पाकिस्तान की मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के सिग्नल आसानी से मिल रहे हैं। इस नेटवर्क के सहारे मोबाइल पर आसानी से बात की जा सकती है।
 
उच्चाधिकारियों को काफी पहले ही मामले की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं की गई है।दूरसंचार सेवाओं की निगरानी रखने वाली केंद्रीय संस्था टीआरएआइ को भी मामले की पूरी जानकारी है। फ्लैग मीटिंग में भी मोबाइल नेटवर्क का मामला उठता रहा है।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
 
नीचे की स्लाइड्स में देखें और भी तस्वीरें-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: