शिवसेना दुश्‍मन नहीं, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए सभी विकल्‍प खुले हैं- फड़नवीस

बीजेपी ने शिवसेना को कभी भी राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी के तौर पर नहीं देखा- फड़नवीस;

Update:2014-10-19 00:00 IST
शिवसेना दुश्‍मन नहीं, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए सभी विकल्‍प खुले हैं- फड़नवीस
  • whatsapp icon
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्त रुझान में बीजेपी के राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने और बहुमत से कुछ पीछे रहने के संकेत के बीच पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने सरकार बनाने के लिए पूर्व सहयोगी शिवसेना से समर्थन लेने के विषय पर खुलकर रुख स्पष्ट नहीं किया है।

फड़नवीस ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी सारे विकल्‍प खुले हैं और शिवसेना दुश्‍मन नहीं है। फड़नवीस का कहना है कि बीजेपी ने शिवसेना को कभी भी राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी के तौर पर नहीं देखा। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा शिवसेना से समर्थन मांगेगी, उन्होंने कहा कि मैं काल्पनिक सवालों का उत्तर नहीं दूंगा। शिवसेना कभी भी हमारी राजनीति प्रतिद्वन्द्वी नहीं रही। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस पूरे चुनाव में राज्य बीजेपी का चेहरा थे।

फड़नवीस ने कहा कि हमने उनके (शिवसेना) बारे में कभी कुछ नहीं कहा। हमने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी उनकी कभी आलोचना नहीं की। उन्होंने हालांकि कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमारी आलोचना की, जिस तरह से हमारे नेताओं के खिलाफ बोले, उससे हम काफी आहत हैं। महाराष्ट्र एक बार फिर से गठबंधन सरकार की ओर बढ़ता दिख रहा है और अब तक सभी 288 सीटों के प्राप्त रुझान में किसी भी दल के अपने दम पर सरकार बनाने की संभावना नहीं दिख रही है हालांकि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।
 
उधर, बीजेपी सूत्रों के अनुसार, फड़नवीस और ओम माथुर आज उद्धव ठाकरे से मिल सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और शिवसेना को साथ लाने के लिए यह जनादेश मिला है।
 
नीचे की स्लाइड्स में प ढ़िए, हरियाणा में भी खिला कमल - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस 
फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: