एक रुपए की छपाई पर 1.14 रुपए का खर्च, RTI से हुआ खुलासा
एक रुपए के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपए बैठती है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है।;

नई दिल्ली. एक रुपए के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपए बैठती है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। करीब 20 साल बाद एक रुपए का नोट फिर पेश किया गया है। केंद्र सरकार के तहत सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन आफ इंडिया ने आरटीआई के जरिए पूछे गए सवाल पर कहा कि लागत आडिट से बताई जा सकती है। वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आडिट अभी चल रहा है।
मंत्रियों के VIP रवैये से मोदी नाराज, फणनवीस और रिजिजू के लिए एयर इंडिया से PMO ने मांगी रिपोर्ट
आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को दिए जवाब में एसपीएमपीसीआईएल ने कहा कि रुपए की छपाई की अस्थायी या अनांकेक्षित लागत 1.14 रुपए है। अग्रवाल ने बताया कि छपाई की ऊंची लागत की वजह से एक रुपए के नोट की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी। इसी तरह दो रुपए और पांच रुपए के नोट की भी छपाई बंद की गई।
24 घंटे बिजली उपलब्ध न करा पाना है कलाम की जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस!
अब एक, दो और पांच रुपए के सिक्के प्रचलन में हैं। अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2014 की गजट अधिसूचना के जरिए अंतत: 6 मार्च, 2015 को एक रुपए का नोट नए सिरे से जारी किया। अन्य करेंसी नोटों पर रिर्जव बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि एक रुपए के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर हैं। अग्रवाल ने इस प्रतिगामी कदम की जांच की मांग की है।
ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई परिवार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App