मानव अपशिष्ट से बनेगी बिजली और पानी, बिल गेट्स ने पिया ओमनी प्रोसेसर का पानी

प्रोसेसर की शक्ति यह है कि यह अपने आप भाप के इंजन का प्रयोग करता है और कोई गंध नहीं छोड़ता है।;

Update:2015-01-11 00:00 IST
मानव अपशिष्ट से बनेगी बिजली और पानी, बिल गेट्स ने पिया ओमनी प्रोसेसर का पानी
  • whatsapp icon

न्यूयार्क. बिलनियर एक्टीविस्ट बिल गेट्स ने वाटर फिलटरेशन में आविष्कार का समर्थन किया है।  ओमनी प्रोसेसर लाखों लोगों के लिए पानी को स्वच्छ रख सकता है और  कमजोर करने वाली बीमारियों की समस्या का निदान कर सकता है।

ये भी पढ़ेः देखिए दुनिया के बेहतरीन कार्टून्स, अभिव्यक्ति की आजादी का अद्भुत नजारा
 
ओमनी प्रोसेसर का डिजाइन और निर्माण सिएटल इंजीनियरिंग फर्म जनिकी बाओएनर्जी के द्वारा किया गया है। यह बिजली और पानी के उत्पादन के लिए मानव अपशिष्ट जल रहा है। प्रोसेसर की शक्ति यह है कि यह अपने आप भाप के इंजन का प्रयोग करता है और कोई गंध नहीं छोड़ता है। मशीन एक लाख लोगों द्वारा किए गए 14 टन कचरे को संभाल सकता है, जोकि 86 हजार लीटर पीने का पानी उपलब्ध करा सकता है और 250kw बिजली का उत्पादन कर सकता है। 
 
ये भी पढ़ेः सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक कलह के मामले में पूछा, महिलाओं को क्यों मिले ज्यादा सुविधा
 
ओमनी प्रोसेसर का प्रदर्शन गेट्सनोट्स पर प्रदर्शित हुआ, जिसमें बिल गेट्स मशीन से निकला पानी पी रहै हैं जोकि पहले अनुपचारित सीवेज का पानी था। बिल गेट्स अपने ब्लॉग में कहा कि पानी का स्वाद पानी के किसी भी पानी की तरह अच्छा है। इसेक पीछे इंजीनियरो का हाथ, मैं इसका पानी खुशी से पीता हूं और यह सुरक्षित है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, जानिए और क्या खासियत है इसमें -    
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: