डाउनलोड कर पीके देखने पर यूपी गवर्नमेंट की तरफ से आई यह सफाई

ट्वीट में कहा गया है कि अखिलेश ने फिल्में डाउनलोड करके देखने की सेवा देने वाले क्लब एक्स मीडिया सर्वर की सदस्यता ले रखी है।;

Update:2015-01-04 00:00 IST
डाउनलोड कर पीके देखने पर यूपी गवर्नमेंट की तरफ से आई यह सफाई
  • whatsapp icon
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफाई में आखिर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑफिशियल ट्विट कर  सफाई दी गई है। यूपी सरकार के ट्विटर अकाउंट पर आमिर खान अभिनीत फिल्म 'पीके' को कम्प्यूटर पर डाउनलोड करके देखे जाने को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कदम को जायज ठहराया है। दरअसल फिल्म के बारे में अखिलेश ने कहा था कि उन्होंने फिल्म को डाउनलोड कर कंप्यूटर पर देखा था जिसके बाद उन्होंने फिल्म को टैक्सफ्री किया है। 
 
मिलिए वेस्ट यूपी के बिगड़ैल नेताओं से, रेप से लेकर धोखाधड़ी में हैं संलिप्त
 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में ट्विटर पर आधिकारिक बयान पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि अखिलेश ने फिल्में डाउनलोड करके देखने की सेवा देने वाले क्लब एक्स मीडिया सर्वर की सदस्यता ले रखी है। उन्होंने लाइसेंस लेकर इस सेवा का उपयोग कर पीके फिल्म देखी है। ऐसे में उन पर फिल्म के पाइरेटेड फॉर्मेट को देखने के लगाये जा रहे इल्जाम निराधार हैं।
 
 
 
गौरतलब है कि एक स्थानीय स्वयंसेवी संगठन 'तहरीर' के अध्यक्ष संजय शर्मा ने हजरतगंज कोतवाली में पिछले शुक्रवार को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने एक वेबसाइट से 'पीके' फिल्म डाउनलोड करके देखी है जो कॉपीराइट कानून और सूचना-प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन है। लिहाजा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, फिल्म के बारे में क्या बोले थे सीएम अखिलेश यादव-   
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: