एनएसजी के घेरे में और वीआईपी नहीं, 15 वीवीआईपी को मिली है जेड प्लस सुरक्षा

वीवीआईपी की संख्या सीमित करनी होगी तभी उनके कमांडो को प्रशिक्षण और आराम के लिए बेहतर समय मिलेगा।;

Update:2014-07-25 00:00 IST
एनएसजी के घेरे में और वीआईपी नहीं, 15 वीवीआईपी को मिली है जेड प्लस सुरक्षा
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. देश के अत्यंत महत्वपूर्ण लोगों (वीवीआईपी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने अपने ‘ब्लैक कैट’ कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहने वाले लोगों की सूची में भविष्य में और किसी को शामिल नहीं करने का फैसला किया है। एनएसजी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत मौजूदा वीवीआईपी की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए यह फैसला किया है। एनएसजी के महानिदेशक जेएन चौधरी ने कहा, ‘‘हम अपने सुरक्षा घेरे में और लोगों को शामिल नहीं कर सकेंगे। हम सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील वीवीआईपी जन की सुरक्षा करते हैं और हमारे कार्यक्षेत्र तथा मौजूदा क्षमताओं के अनुसार हम इस जिम्मेदारी को और अधिक नहीं बढ़ा सकेंगे।’’
 
महानिदेशक ने कहा कि गृह मंत्रालय भी उनके रुख को समझता है और वीवीआईपी सुरक्षा के क्षेत्र में बल की जिम्मेदारी और नहीं बढ़ाएगा। एनएसजी फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा अन्य कई राजनेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
 
प्रतिष्ठित बल के कमांडो फिलहाल 15 वीवीआईपी की सुरक्षा संभालते हैं जिन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है। सामान्य तौर पर इसमें दो दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो होते हैं। एनएसजी प्रमुख ने कहा कि वीवीआईपी की संख्या सीमित करनी होगी तभी उनके कमांडो को प्रशिक्षण और आराम के लिए बेहतर समय मिलेगा। जिसकी समय-समय पर समीक्षा कर वीवीआइपी सुरक्षा को और चौक-चौबंद बनाया जाएगा।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किन वीवीआइपी को मिली है जेड प्लस-  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: