अलगाववादी नेता शब्बीर शाह दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए
भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।;

नई दिल्ली. अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। आज शब्बीर शाह श्रीनगर एयरपोर्ट से निकले थे। भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तरीय वार्ता से पहले अलगाववादी नेता शब्बीर शाह और जेकेएलएफ का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आने के लिए निकला था।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र प्रधान ने दिया राहुल गांधी को जबाव, कहा- जीजा रॉबर्ट वाड्रा को पहनाएं कुर्ता-पजामा
अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने शुक्रवार को कहा था कि वो दिल्ली में पाकिस्तान भवन में पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मिलेंगे। लेकिन यहां उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। उनके मुताबिक, वे पिछले 25 साल से अटल और यूपीए सरकार के दौरान भी पाकिस्तान से वार्ता करते आए हैं। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को वार्ता के पहले हुर्रियत नेताओं से नहीं मिलने की सलाह दी थी।
लेकिन पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को बुला कर यह बता दिया कि वह भारत की मर्जी के मुताबिक हुर्रियत नेताओं से मुलाकात को नहीं टाल सकता। भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हुर्रियत नेताओं से मुलाकात पर अड़े पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने कहा है कि हुर्रियत से पाक NSA की मुलाकात उसे मंजूर नहीं है और ऐसी शर्तों पर बात आगे नहीं बढ़ सकती। पाक के इस रुख पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App