घर बैठे ऑनलाइन तलाशें मतदाता सूची में अपना नाम

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची 2013 का अंतिम प्रारूप ऑनलाइन कर दिया है।;

Update:2014-04-06 00:00 IST
घर बैठे ऑनलाइन तलाशें मतदाता सूची में अपना नाम
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची 2014 का अंतिम प्रारूप ऑनलाइन कर दिया है।  मतदाता सूची को अब आप घर बैठे ऑनलाइन चैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपका नाम मतदाता सूची से गायब है तो भी घर या अपने कार्यालय से ही ऑनलाइन नाम जुडवाने और वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान नहीं कर पाने की शिकायत कम करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश की मतदाता सूची को वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया है। इसके बावजूद प्रदेश के लगभग 2 लाख मतदाताओं ने ही जागरुकता दिखाकर आनलाइन सुविधा का लाभ लिया है। 
 
लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें- 
 
ऐसे में यदि आप आने वाले चुनावों में मतदान करना चाह रहे हैं तो आप इन्टरनेट चालू करें और .सी.ई.ओ.एम.पी. पर लॅाग इन करें। पहले अपने नाम को मतदाता सूची में सर्च करने के लिए मुख्य पृष्ठ में नीचे की ओर जाएं और सर्च फाइनल वोटर लिस्ट 2013 को क्लिक करें।  जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर दो विन्डो दिखेंगी। उस पेज को हिन्दी या अंग्रेजी में देखा जा सकता है। यहां अपना नाम खोज करने के लिए एसी वाइज विन्डो पर क्लिक करने पर जिलों के नाम मिलेंगे। जहां पर अपने जिले को सलेक्ट करने पर विधानसभा का नाम और नम्बर देखने को मिलेगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: