आरिफ मजीद का नया खुलासाः जेहाद नहीं , रेप करते हैं आइएस के लड़ाके

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआईएसआई से जुड़ने के लिए रास्ता बताने वाला शख्स कर्नाटक के बीजापुर का रहने वाला है।;

Update:2014-12-01 00:00 IST
आरिफ मजीद का नया खुलासाः जेहाद नहीं , रेप करते हैं आइएस के लड़ाके
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लिए लड़कर भारत लौटे आरिफ मजीद का नार्को टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाएगा। एनआईए को उम्मीद है कि इन जांच से कई बड़े राज खुलेंगे। एनआईए इसके लिए जल्द ही कोर्ट में आवेदन दाखिल करने वाली है। एनआईए यह जानना चाहती है की आरिफ मजीद जाने से पहले किसके संपर्क में था और वो कैसे आंतकी सगंठन आईएसआईएस से जुड़ा। यह सारे खुलासे नार्को टेस्ट और लाई डिटेक्टर से सामने आ सकते हैं। इराक और सीरिया में सक्रिय खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने गए आरिफ मजीद ने अबतक कई खुलासे किए हैं। 
 
रास्ता बताने वाला वीजापुर का- 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआईएसआई से जुड़ने के लिए रास्ता बताने वाला शख्स कर्नाटक के बीजापुर का रहने वाला है, उसी ने आरिफ मजीद और उसके चार साथियों को इराक बुलाया। आरिफ मजीद के मुताबिक चारों लड़कों पहले इरबिल और फिर मोसुल ले जाया गया। मोसुल पहुंचकर अरीब के 3 दोस्त डर गए और उन्होंने उसका साथ छोड़ दिया।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कोई पवित्र युद्ध नहीं लड़ रहा IS महिलाओं के साथ  होता है रेप-    
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: