उर्जित पटेल ने केंद्रीय बैंककर्मियों से कहा, जल्द कर लो ''खाल मोटी''

भारतीय इकोनॉमी में मौजूदा गिरावट के बावजूद अच्छी तेजी दिखने पर पूरा भरोसा है।;

Update:2017-02-18 00:00 IST
उर्जित पटेल ने केंद्रीय बैंककर्मियों से कहा, जल्द कर लो खाल मोटी
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल हर चुनौतियों के लिए तैयार है। नोटबंदी को लागू करने के तौर तरीकों की कड़ी आलोचना से विचलित हुए बगैर उर्जित पटेल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को अपना कर्तव्य पूरा करते हुए शीघ्रता से अपनी खाल मोटी करनी होती है।
 
इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय PF पर दे सकता है 8.65% ब्याज दर
 
भारतीय इकोनॉमी में मौजूदा गिरावट के बावजूद अच्छी तेजी दिखने पर पूरा भरोसा है। वहीं नोटबंदी से आने वाले समय में होने वाले बड़े फायदों की भी उन्होंने वकालत की है। 
 
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में पटेल ने कहा, इस बात पर सभी सहमत हैं कि अर्थव्यवस्था में एक तेज गिरावट की स्थिति आई है लेकिन यह बहुत छोटी अवधि के लिए है। हालांकि नयी मुद्रा को बाजार में डालने का काम तीव्र गति से चल रहा है और यह इस योजना का ही हिस्सा था।
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पटेल ने गत 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लिए जाने की घोषणा के केवल दो माह पहले गवर्नर का पद संभाला था। उन्होंने कहा कि नए नोटों को बाजार में डालने का काम काफी तेज गति से किया गया है और केंद्रीय बैंक स्थिति को सामान्य बनाने में सफल रहा है। 
 
इसे भी पढ़ें- आर्थिक स्वतंत्रता के वार्षिक सूचकांक में भारत का 143वां स्थान
 
पटेल ने कहा कि हर कोई मानता है कि केवल रिजर्व बैंक बल्कि पूरी बैंकिंग व्यवस्था ने पिछले कुछ महीनों में कई चुनौतियों के बावजूद एक भागीरथ प्रयास किया है। 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: