संयुक्त राष्ट्र ने की पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा, चीन ने जताया विरोध

भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां कड़ी निंदा की है तो वहीं दूसरी तरफ एकजुटता और समर्थन के पक्ष में प्रदर्शन किया है।;

Update:2019-02-22 08:33 IST
संयुक्त राष्ट्र ने की पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा, चीन ने जताया विरोध
  • whatsapp icon
भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां कड़ी निंदा की है तो वहीं दूसरी तरफ एकजुटता और समर्थन के पक्ष में प्रदर्शन किया है।
 
जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन सहित 15 राष्ट्र शामिल हैं। पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की सभी ने कड़ी निंदा की है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा परिषद ने आतंकी संगठनों को दी जाने वाली सभी मदद को बंद करने और न्याय दिलाने पर जोर दिया है। फ्रांस ने यूएन में जैश के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाए। 
 
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली थी जो कि पाकिस्तान का आंतकी ग्रुप है।
 
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: