Aadhaar रजिस्ट्रेशन और अपडेट की अंतिम तारीख को लेकर UIDAI ने किया ये खुलासा

आजकल सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि अब आधार कार्ड बनवाने और इसे अपडेट कराने की भी अंतिम तिथि 31 मार्च कर दी गई है।;

Update:2018-02-12 12:41 IST
Aadhaar रजिस्ट्रेशन और अपडेट की अंतिम तारीख को लेकर UIDAI ने किया ये खुलासा
  • whatsapp icon

बैंक और टेलिकॉम कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों को कॉल कर 31 मार्च 2018 तक आधार लिंक कराने के लिए कह रहे हैं। साथ ही आजकल सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर ये भी मैसेज वायरल हो रहा है कि अब आधार कार्ड बनवाने और इसे अपडेट कराने की भी अंतिम तिथि 31 मार्च कर दी गई है। 

इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च के बाद ना तो किसी का आधार में रजिस्ट्रेशन होगा और ना ही ग्राहक अपना पता व फोन नंबर अपडेट करा पाएंगे। लेकिन UIDAI ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर, सोशल मीडिया पर फैल रही इन अफवाहों को गलत बताया है। 

यह भी पढ़ें- सपना चौधरी ने कानपुर में इस गाने पर लगाए ठुमके, भीड़ हुई बेकाबू - मची भगदड़ 

UIDAI ने ये साफ कर दिया है कि  इस तरह के किए जा रहे दावे झूठे हैं। उन्होंने कहा कि आधार रजिस्ट्रेशन और इसे अपडेट कराने की कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है।

यूआईडीएआई ने कहा है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर 'आधार रजिस्ट्रेशन' करा सकते हैं। साथ ही जब चाहें आधार में दी गई जानकारियों को भी अपडेट करा सकते हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: