मुंबई में बड़ा हादसा टला, चैंबूर में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई दो मोनोरेल

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ और दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं।;

Update:2017-07-09 05:53 IST
मुंबई में बड़ा हादसा टला, चैंबूर में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई दो मोनोरेल
  • whatsapp icon

मुंबई में शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब मोनोरेल एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं थी। गनीमत रही की इस घ़टना में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दे विपरीत दिशा में चलने वाली दो रेलगाड़ियां, मोनोरेल प्लेटफार्म पर एक ट्रेक पर आ गई थी। ये ट्रेने ऊंचा चुंबकीय मार्ग पर चलती हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ और दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं। इससे पहले कि दोनों ट्रेनें टकराती, वह पास आकर रुक गईं। घटना रात करीब 10 बजे की है।

हालांकि, पूरी घटना पर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने सफाई देते हुए कहा है कि यह गलती से नहीं हुआ। MMRDA के मुताबिक, 'यह तकनीकी गड़बड़ी थी। एक ट्रेन में खराबी आ गई थी और उसे हटाने के लिए दूसरी ट्रेन भेजी गई थी।'

बता दें कि देश में मुंबई मोनोरेल अपने तरह की पहली सेवा है और इसकी शुरुआत 2014 में की गई। मुंबई में मोनोरेल चेंबुर से वडाला के बीच करीब 8.93 किलोमीटर तक का सफर तय करती है।

हालांकि, मोनोरेल शुरू होने से पहले जून-2011 में एक घटना हो चुकी है जब आरसीएफ रोड पर 60 टन वजनी एक भीम काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया था। इसमें दो लोगों की मौत हुई हो गई थी।

मुम्बई मोनोरेल, देश में पहली ऐसी सेवा, का उद्घाटन 2014 में हुआ, और चेंबूर से वडाला तक 8.93 किलोमीटर के रास्ते पर चलाया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: