दाती महाराज आज जोधपुर HC में करेंगे जमानत याचिका दाखि‍ल

राम रहीम और आसाराम के बाद अब मशहूर बाबा एवं श्री शनि धाम पीठाधीश्वर दाती मदन महाराज पर महिला शिष्या के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है।;

Update:2018-06-18 07:52 IST
दाती महाराज आज जोधपुर HC में करेंगे जमानत याचिका दाखि‍ल
  • whatsapp icon

राम रहीम और आसाराम के बाद अब मशहूर बाबा एवं श्री शनि धाम पीठाधीश्वर दाती मदन महाराज पर महिला शिष्या के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है।

 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर हाईकोर्ट में रेप आरोप के खिलाफ याचिका दायर करेंगे। इससे पहले पुलिस ने दिल्ली और पाली आश्रम में छापा मारा और पूछताछ भी की थी।
 
बता दें कि जब दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज के राजस्थान में बनी पाली आश्रम में छापा मारा तो वो वहां भी नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज पर शिष्या के साथ रेप के आरोप में कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। 
 
जानकारी के मुताबिक, महिला ने दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। शनि धाम के प्रमुख दाती महाराज पर गंभीर आरोप लगे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: