बीजेपी के दलित कार्यकर्ता की हत्या पर टीएमसी का पलटवार, बजरंग दल को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी और बजरंग दल पर निशाना साधा है।;

Update:2018-05-31 14:10 IST
बीजेपी के दलित कार्यकर्ता की हत्या पर टीएमसी का पलटवार, बजरंग दल को ठहराया जिम्मेदार
  • whatsapp icon

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी और बजरंग दल पर निशाना साधा है। 

 
एएनआई के मुताबिक, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह बहुत दुखद है लेकिन ये सब इनके अंतरिक कलह के वजह से हुआ है। ये घटना बीजेपी और लोकल बजरंग दल के आपसी लड़ाई की वजह से हुए है।
 
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि अगर आप मुझे कोई सबूत लाकर देते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उसे जेल भेजा जाएगा। 
 
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में 18 साल के एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव बुधवार को उसके घर के नजदीक पेड़ पर लटका मिला। जिसके बाद पुरे इलाके में हंगामा मच गया। 
 
बता दें कि युवक के शव के पीछे एक पोस्टर भी चिपका था, जिस पर लिखा था कि बीजेपी के लिए काम करने का यही अंजाम होगा। मृतक की पहचान 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: