रेप केस में असांजे को बड़ी राहत, जांच रद्द

असांजे पर बलात्कार का मामला चल रहा है।;

Update:2017-05-19 18:00 IST
रेप केस में असांजे को बड़ी राहत, जांच रद्द
  • whatsapp icon
स्वीडन के वरिष्ठ अभियोजक ने कहा कि वो अब विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के मामले की जांच नहीं करेंगे। बता दें कि, असांजे पर बलात्कार का मामला चल रहा है।
 
लोक अभियोजन के डायरेक्टर मैरियन नी ने शुक्रवार की सुबह अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने असांजे के खिलाफ जांच बंद करने का निर्णय लिया है।
 
जुआन ब्रैंको जो कि असांजे के वकील हैं ने कहा कि असांजे को फ़्रांस में राजनैतिक सुरक्षा की मांग करनी चाहिए, हालांकि उन्होंने ये बात स्पष्ट नहीं की कि प्रचारक कैसे बिना गिरफ्तार हुए वहां पहुचेंगे।
 
बलात्कार के आरोप में नामजद होने के बाद मिस्टर असांजे 2012 से लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे थे।
 
हालांकि ये बात अभी भी स्पष्ट नहीं हुई कि ये बातें मिस्टर असांजे के प्रत्यर्पण को किस प्रकार प्रभावित करेंगी अगर वो दूतावास छोड़ देते हैं तो। 
 
इस मामले में 45 वर्षीय मिस्टर असांजे ने हमेशा ही आरोपों को नकारा है और कहा कि वो बस इस प्लाट का हिस्सा भर थे। उनके मुताबिक़ जिन लोगों ने उन पर ये आरोप लगाया वो बस उन्हें विकिलीक्स और अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे।  
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: