सरदार पटेल की जयंती पर ''स्टेच्यू ऑफ यूनिटी'' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर इसका अनावरण करेंगे।;

Update:2018-10-12 11:06 IST
सरदार पटेल की जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
  • whatsapp icon
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर इसका अनावरण करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा में 182 सीटे हैं इसी लिए इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर रखी गई है। प्रतिमा सरदार सरोवर बांध पर बनाई गई है। इस मूर्ति के बाद चीन की स्प्रिंग बुद्ध की प्रतिमा है जो सबसे ऊंची है।
 
उसकी ऊंचाई 128 मीटर है। सरदार पटेल की प्रतिमा दूर से ही दिखाई देगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में एक लिफ्ट लगी है जिससे पर्यटक सरदार पटेल की मूर्ति के अंदर जा सकेंगे। यह लिफ्ट सरदार पटेल की मूर्ति के हृदय तक जाएगी। यहां से नर्मदा नदी के 17 किलोमीटर लंबे तट को देखा जा सकेगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: