एसबीआई आज लॉन्च करेगा मल्टी यूटिलिटी ऐप, मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं
इन अलग- अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी।;

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) शुक्रवार को यानी 24 नवंबर को एक मल्टी यूटिलिटी ऐप को लांच करने जा रहा है। इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली देश की जनता को समर्पित करेंगे।
इस ऐप के जरिए एसबीआई के सभी सर्विसेज के अलावा 60 से अधिक सेवाएं मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएंगी। एसबीआई ने अपने इस ऐप को योनो (यू ओनली नीड वन) नाम दिया है।
We are about to up the ante… Watch this space for a launch you don’t want to miss! pic.twitter.com/2JnqNktBSF
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 23, 2017
इसका मतलब ये है कि इस एक ऐप की मदद से आप कई सारे अपने काम एक झटके से निपटा सकेंगे। एसबीआई ने कई प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, जिनमें अमेजन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबोंग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्वीगी और बाईजुस शामिल हैं।
इन 14 कैटेगिरी में मिलेंगी सर्विस
14 अलग- अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी।
इसके अलावा फैशन, कैब एंड कार रेंटल, ऑटोमोबाइल, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं एक ही ऐप पर मिलेंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App