सबको समान अवसर मिलने के लिए खत्म हो ''आरक्षण'': मनमोहन वैद्य

वैद्य ने कहा कि आरक्षण अलगाववाद को बढ़ाता है।;

Update:2017-01-20 00:00 IST
सबको समान अवसर मिलने के लिए खत्म हो आरक्षण: मनमोहन वैद्य
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. राष्टीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर बयान से विवाद खड़ा हो गया है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को वैद्य ने कहा कि देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। 
 
 
वैद्य ने कहा कि सबको समान अवसर और शिक्षा के अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना होगा क्योंकि इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिला है।
 
ये भी पढ़ें- सपा ने जारी की दूसरी सूची, बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे को मिला टिकट
 
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के तरफ से आए इस बयान का विरोध होने लगा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा, आरएसएस और अकाली दलित विरोधी हैं। इनके नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे।
 
वहीं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। इसे कोई छिन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग आरक्षण पर फिर से बयान दे रहे हैं, बिहार में उन्हें इसका नुकसान हुआ, अब यूपी में भी ये हारेंगे। 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट
 पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: