राहुल की रजामंदी से मणिशंकर अय्यर ने किया पीएम मोदी का ''अपमान''- रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पीएम मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर के ''नीच आदमी'' वाले बयान की कड़ी निंदा की है।;

Update:2017-12-08 14:36 IST
राहुल की रजामंदी से मणिशंकर अय्यर ने किया पीएम मोदी का अपमान- रविशंकर प्रसाद
  • whatsapp icon

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पीएम मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर के नीच आदमी वाले बयान की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि ये बयान भीमराव अंबेडकर और गरीबों अपमान है। साथ ही प्रसाद ने ये भी दावा किया कि अय्यर के इस तरह के अपमानजनक बयान पर राहुल गांधी की स्वीकृति है।

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: इन दो विधानसभा सीटों पर भाजपा को नहीं मिली कभी जीत की खुशी

वहीं प्रसाद ने कहा कि अय्यर ने इसलिए पीएम के खिलाफ ऐसा बयान दिया क्योंकि पीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और अंबेडकर को भारत रत्न देने में देरी को लेकर सवाल खड़ा किया था।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रसाद ने कहा कि अंबेडकर और सरदार पटेल को भारत रत्न देने में देरी को लेकर अगर सवाल किया गया तो ऐसे में नेहरू-गांधी परिवार के दरबारी पीएम को नीच कहेंगे? ये सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं अंबेडकर का भी अपमान है।

प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अय्यर की टिप्पणी कांग्रेस के नेताओं के 'सामंती अहंकार' को दर्शाती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: