राजनाथ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने का दिया आदेश

पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनाव के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।;

Update:2018-05-24 21:31 IST
राजनाथ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने का दिया आदेश
  • whatsapp icon

पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनाव के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए गए। 

बैठक भारत के पड़ोसी देशों से लगने वाली सीमा पर बाड़ लगाने, सड़क और चौकियों के निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा के लिये बुलाई गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सीमाओं पर लगातार चौकसी और सुरक्षा रखी जाए। 

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में भारत- पाक सीमा पर पिछले नौ दिनों से की जा रही भारी गोलाबारी की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की तरफ से कल गोलाबारी रूकी है।

गृह मंत्री ने भारत- पाक सीमा के संदर्भ में बाड़बंदी के काम पर संतुष्टि व्यक्त की जहां 97 फीसद काम पूरा हो चुका है।

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: