उन्नाव रेप कांड पर राहुल गांधी का ट्वीट- पीड़िता के पिता के साथ बर्बरता से मानवता शर्मसार

उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।;

Update:2018-04-11 16:26 IST
उन्नाव रेप कांड पर राहुल गांधी का ट्वीट- पीड़िता के पिता के साथ बर्बरता से मानवता शर्मसार
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार और पीड़ित के पिता की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए भाजपा सरकार पर तंज सका है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा की यूपी में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि आशा है कि प्रधानमंत्री जी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।

यह भी पढ़ें- अल्जीरिया: सैन्‍य विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 100 से अधिक सैनिकों के मारे जाने की आशंका

आपको बता दें कि उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। एसआईटी टीम के हैड और एडीजी राजीव कृष्णा पीड़िता और उसके परिवार से पूछताछ के लिए गांव पहुंचे। 

विधायक से हो सकती है पूछताछ

आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से भी पूछताछ की जा सकती है। क्योंकि सीएम योगी ने आज शाम तक पहली रिपोर्ट मांगी है। 

ये पूरा मामला

पिछले साल जून महीने में उन्नाव की रहने वाली 16 साल की लड़की ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

जब लड़की ने इसकी शिकायत की तो अचानक से लड़की लापता हो गई, घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई और करीब नौ दिनों बाद लड़की औरेंया में मिली।

पुलिस ने कोर्ट में लड़की को पेश कर बयान दर्ज कराया। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अपने बयान में भाजपा विधायक का नाम नहीं लेने दिया गया। 

इसके बाद लड़की का परिवार दिल्ली आया ताकि वह अपनी बेटी के साथ हुए अन्नाय को न्याय में बदल सकें। लड़की अपनी शिकायतें सीएम से लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

जब परिवार की किसी ने नही सुनी तो इसी साल फरवरी महीने में पीड़िता की मां ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद 3 अपैल को पीड़िता की मां की अपील पर कोर्ट ने सुनवाई की। 

परिवारवालों के मुताबिक उस शाम भाजपा विधायक के भाई अतुल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के पिता को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। पीड़िता के पिता ने अतुल सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

जब लड़की की नही सुनी गई तो उसने सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। साथ ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। तब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु किया और अब इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: