राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कही ये बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए कांग्रेस कार्यालय ''राजीव भवन'' के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पार्टी पर निशाना साधा।;

Update:2018-08-10 18:35 IST
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कही ये बड़ी बातें
  • whatsapp icon

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए कांग्रेस कार्यालय 'राजीव भवन' के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पार्टी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में बलात्कार होते हैं लेकिन पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं।

यह भी पढ़ें- दर्शक सिनेमाघरों में नहीं ले जा सकेंगे खाने पीने का सामान, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह एक प्रश्न है जो न केवल आपके भीतर बल्कि भारत की सभी महिलाओं के दिल में भी उठ रहा है। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ बलात्कार क्यों किया जा रहा है? पिछले 4 वर्षों में जो महिलाओं के साथ हुआ है भारत में ऐसी स्थिति तीन हजार वर्षों में कभी नहीं देखी गई।

जब पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स में आया तो उन्‍हें इस मामले में सजा हुई। लेकिन छत्तीसगढ़ में जब आपके मुख्‍यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आता है तो जांच तक शुरू नहीं होती। यही बीजेपी-एनडीए की 'चौकीदारी' है।'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने संसद में रक्षा मंत्री से कहा कि आपने हिन्दूस्तान को झूठ क्यों बोला? जवाब नहीं मिला। जब मैंने मोदी जी को कहा, वो अपनी आंख मेरी आंख से नहीं मिला पाए। 

आपने टीवी में देखा वो इधर उधर देख रहे थे, क्यों? क्योंकि चौकीदार ही भागीदार बन गया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: