Promise Day Pic : वैलेंटाइन डे वीक पर इन प्यार भरे मैसेज फोटोज को करें शेयर

वेलेंटाइन डे वीक (Valentine day week) के पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। 11 फरवरी को दुनिया के सभी देशों में प्रॉमिस डे मनाया जाएगा।;

Update:2019-02-10 15:36 IST
Promise Day Pic : वैलेंटाइन डे वीक पर इन प्यार भरे मैसेज फोटोज को करें शेयर
  • whatsapp icon
Promise Day Pic
 
वेलेंटाइन डे वीक (Valentine day week) के पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। 11 फरवरी को दुनिया के सभी देशों में प्रॉमिस डे मनाया जाएगा। आप अपने रिश्ते के बारे में गहराई से सोचते हुए वेलेंटाइन (Valentine) से प्रोमिस करें और उनसे किए गए वादों को भी निभाएं। अंत दिन 14 फरवरी को
वैलेंटाइन डे  (Valentine Day)
मनाएं। आप अपने पार्टनर को मैसेज (Messages), एसएमस (SMS), कोट्स (Quotes) की तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं। गूगल पर भी इन तस्वीरों को सर्च किया जा रहा है। आप भी हमारी इन तस्वीरों को शेयर कर सकते हैं। प्रपोज डे पर आप इन तस्वीरों को व्हाट्सएप (Whatsapp), ट्विटर (Twitter)
, इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) पर भी शेयर कर सकते हैं।  

Propose Day Pic Share on Social Media 

Promise Day Pic  

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे
Happy Promise Day 

Promise Day Pic 

 

तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मानाने की
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की
Happy Promise Day 

Promise Day Pic  

हर घड़ी हर लम्हा तेरा साथ निभाने का वादा करते है हम
गम में तेरे होंठों की मुस्कान बनने का वादा करते है हम
ज़िन्दगी तुझे अपनी बना कर सनम
तुझे बाँहों में लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते है हम
Happy Promise Day 

Promise Day Pic  

Promise Day Pic  

हर पल प्यार का इरादा है आपसे
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे
Happy Promise Day 

Promise Day Pic  

जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किये हुए promise की इज़्ज़त करो
चाहे वो अपने मेहबूब से हो या
अपने आप से या हो अपने मुल्क से
उसे जरूर पूरा करो
Happy Promise Day 

Promise Day Pic

  

मैं वादा करता हूँ
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा
तेरी हर मंज़िल का रास्ता बन जाऊंगा
और इतना प्यार करूँगा की
7 जन्म भी कम पड़ जाएंगे मेरे प्यार के लिए
Happy Promise Day 

Promise Day Pic  

 
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: