PNB Scam: नीरव मोदी-मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द, गीतांजलि ग्रुप के शो रूम्स पर छापेमारी जारी

पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाला करके 11,400 करोड़ का चूना लगाने वाले नीरव मोदी और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।;

Update:2018-02-16 13:49 IST
PNB Scam: नीरव मोदी-मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द, गीतांजलि ग्रुप के शो रूम्स पर छापेमारी जारी
  • whatsapp icon

पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाला करके 11,400 करोड़ का चूना लगाने वाले नीरव मोदी और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी के घर पर भी छापेमारी की है। 

वहीं प्रवर्तन निदेशालय 'ईडी' की सलाह पर विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और उसके सहयोगी मेहुल चौकसे का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।

पंजाब नेशनल बैंक ने 13 फरवरी को मेहुल चौकसे के गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके आधार पर सीबीआई ने गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। 

वहीं सीबीआई ने गीतांजलि ग्रुप के शो रूम्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। सीबीआई ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप और अन्य कंपनियों के निदेशकों से जुड़े 5 राज्यों के 6 शहरों में 20 ठीकानों पर छापेमारी कर रही है।

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप और अन्य आरोपी कंपनियों के निदेशकों के संबंध में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात के सूरत, राजस्थान के जयपुर, तेलंगाना के हैदराबाद और तमिलनाडु के कोयम्बटूर में छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि डायमंड कारोबारी नीरव मोदी के देश के बाहर होने की सूचना के बाद इंटरपोल को भी अलर्ट कर दिया गया है। डिफ्यूजन नोटिस जारी कर इंटरपोल के जरिए नीरव मोदी और अन्य सहयोगियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: