लंदन से पीएम मोदी का आया फोन कॉल, भाषण रोककर शिवराज सिंह चौहान ने की बात
पीएम मोदी के फोन कॉल के कारण मंच पर भाषण दे रहे शिवराज को दो बार भाषण छोड़कर मंच के पीछे जाना पड़ा।;

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चार दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे हैं। वहां कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्र प्रमुखों की सालाना बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। लेकिन इसी बीच पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगातार दो बार फोन किया। जिस कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भाषण छोड़कर मंच के पीछे जाना पड़ा। इस के बाद जब वे फिर मंच पर आए तो उन्होने यह जानकारी साझा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले में दो योजनाओं के लिए आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। इस दौरान शिवराज सिंह के पास कुल तीन फोन आए थे। पहला फोन उनके पास सीधी में आया। सीधी में शिवराज सिंह तेंदू पत्ता संग्राहकों को बोनस का चेक बांट रहे थे। फोन आते ही उन्होंने उसे उठा लिया और बात करने लगे। लेकिन उन्होंने श्रमिकों को चेक बांटना बंद नहीं किया।
ये भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रमंडल देशों के अन्य प्रमुख भी हुए शामिल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App