देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्त करने के लिए मुझे आशीर्वाद दें: PM मोदी

अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली।;

Update:2017-02-05 00:00 IST
देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्त करने के लिए मुझे आशीर्वाद दें: PM मोदी
  • whatsapp icon
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी के अलीगड़ में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की ये रैली बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 
भारत माता की जय से पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कम भीड़ आई थी, मैं इसकी शिकायत अलीगढ़ के लोगों से करना चहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं शिकायत करने से डर रहा था कि चुनाव के समय आप लोग रूठ गए तो हमारा क्या होगा। 
 
ये भी पढ़ें- भाजपा ने खोया अपना 'कट्टर समर्थक': उद्धव ठाकरे
 
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यूपी की जनता न्याय और परिवर्तन चाहती है। इस बार भाजपा की आंधी किसी को टिकने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर मोदी को हराना चाहते हैं।
 
भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
उन्होंने कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए दिक्कत होती थी. भ्रष्टाचार था, अब किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। करोड़ों माताओं को चूल्हे में खाना बनाना होता था, अब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। पहले सांसदों को कूपन मिलते थे। उनके पास लोग कतार लगाते थे। अब सब बंद हो गए हैं। एक करोड़ 80 लाख गरीब लोगों को गैस के कनेक्शन मुफ्त में दिए गए हैं।
 
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पीएम का निशाना
सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- ये दोनों चुनाव जीतने साथ नहीं आए हैं, बल्कि इसलिए साथ आए हैं क्योंकि ये जानते हैं कि अगर मोदी आ गया तो ऐसा कानून बनेगा कि चोर-लुटेरों की जगह नहीं बचेगी। 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: