बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत: ''मेड इन चाइना'' वाले बयान पर पीएम मोदी ने राहुल को दिया जवाब

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेड इन चाइना वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल से इतने सालो तक नफरत की और अब जब हम उनका स्टेचू बनाने जा रहे तो भी वो उससे नफरत कर रहे हैं।;

Update:2018-09-29 18:08 IST
बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत: मेड इन चाइना वाले बयान पर पीएम मोदी ने राहुल को दिया जवाब
  • whatsapp icon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नरेंद्र मोदी एप्प के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल से इतने सालो तक नफरत की और अब जब हम उनका स्टेचू बनाने जा रहे तो भी वो उससे नफरत कर रहे हैं। 

पीएम मोदी बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर लोकसभा सीटों के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल की तुलना जूते से की है। 

आपको बता देंब कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चित्रकूट में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी, लेकिन हमारे जूते और शर्ट की तरह' मेड इन चाइना'।

इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे लगता है कुछ ही राजनीतिक दलों को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। पीएम ने कहा कि बूथ स्तर का कार्यकर्ता जमीन की वास्तविकता को अच्छी तरह समझता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: