पीएम मोदी ने कलामसैट और माइक्रोसैट-आर के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को दी बधाई
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने देर रात सैटलाइट कलामसैट और माइक्रोसैट-आर (PSLV-C 44) का सफल परीक्षण किया। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी।;

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने देर रात सैटलाइट कलामसैट और माइक्रोसैट-आर (PSLV-C 44) का सफल परीक्षण किया। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इसरो संस्थान देश के छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध है। आगे लिखा कि आप अपनी बनाई सैटलाइट्स को हमारे पास लाएं और हम इसे आप के लिए लॉन्च करने में आपकी मदद करेंगे। जिसके बाद वैज्ञानिकों को बधाई भी दी।
Heartiest congratulations to our space scientists for yet another successful launch of PSLV.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2019
This launch has put in orbit Kalamsat, built by India's talented students.
बता दें कि 24 जनवरी रात 11 बजकर 37 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्च पैड से पीएसएलवी-सी44 को लॉन्च किया गया। पीएसएलवी-सी44 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हुआ। इस बात की जानकारी इसरो ने ट्विटर दी।
इसरो एक के बाद एक नया इतिहास रच रहा है। यह इसरो के पीएसएलवी व्हीकल की 46वीं उड़ान थी। इस छात्रों ने बनाया था। जिससे कलामसैट और माइक्रोसैट-आर का नाम दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर इसका नाम कलामसैट रखा गया है। यह पृथ्वी की तस्वीरें खिंचने के लिए बनाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App