PAN CARD बनवाना हुआ और भी आसान
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और टैन कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ करार किया है।;

आयकर विभाग ने अब पैन कार्ड और टैन कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने जा रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन और टैन कार्ड एक दिन के भीतर जारी करने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ करार किया है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि आवेदक कंपनियों को एमसीए पोर्टल पर सामान्य आवेदन फॉर्म स्पाइस (आईएनसी 32) जमा कराएं।
फिर उसके बाद एक बार एमसीए द्वारा पूरा डेटा सीबीडीटी को भेजने के बाद पैन और टैन कार्ड बिना आवेदक के हस्तक्षेप के एक दिन के भीतर तत्काल जारी किया जाएगा।
इकोनॉमिक्स टाइम्स, के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान 19,704 नई कंपनियों को पैन कार्ड आवंटित किए गए।
मंत्रालय के मुताबिक, मार्च 2017 के दौरान 10,894 नई कंपनियों में से 95.63 फीसदी को चार घंटों के भीतर पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए।
इसी तरह 94.7 फीसदी मामलों में चार घंटों के भीतर इन सभी कंपनियों और 99.73 फीसदी मामलों में एक दिन के भीतर टैन कार्ड आवंटित किए गए।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ठोस रूप में उपलब्ध पैन कार्ड के साथ ही इलैक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) कार्ड भी पेश किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App