नोटबंदी के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने ऐसे की थी तैयारी, घोषणा के बाद हुआ ये सब

8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी हुई थी।;

Update:2017-11-07 10:32 IST
नोटबंदी के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने ऐसे की थी तैयारी, घोषणा के बाद हुआ ये सब
  • whatsapp icon

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया था। नोटबंदी के ऐलान से पीएम मोदी ने देशवासियों को चौंका दिया था। नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के आगे हर वर्ग के लोग लंबी-लंबी लाइने लगाकर खड़े थे चाहे अमीर हों या गरीब।

कहा जाता है कि नोटबंदी का प्लान इतने खुफिया तरीके से बनाया गया था कि किसी को कानों-कान खबर न थी। आम लोग ही नहीं सरकार के बड़े ब्यूरोक्रेट्स और मंत्रियों को भी इसकी खबर नहीं थी।
 
इसे भी पढ़ें: नोटबंदी: एक साल पूरा, पार्ट-2 में पीएम मोदी के निशाने पर हो सकती है बेनामी संपत्ति
 
यहां तक की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी इस बारे में खबर नहीं थी। वो भी नोटबंदी के ऐलान के बाद चौंक गए थे। वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी पीएम मोदी को कैबिनेट बैठके के कुछ देर पहले बताया गया था। टीवी पर ऐलान के पहले पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी और इसकी जानकारी कैबिनेट मेंमबर्स को दी।
 
पीएम मोदी मे मंत्रियों को निर्देश दिया था कि बैठक के दौरान कोई भी अपना मोबाइल फोन नहीं लेकर आएगा। कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने गए और उन्हें नोटबंदी के फैसले की जानकारी दी। शाम को पौने सात से नौ बजे तक कैबिनेट सदस्य वहीं बैठे रहे।
 
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, मसूद अजहर का भतीजा भी मारा गया
 
जब पीएम मोदी ने टीवी पर इस बात का ऐलान कर दिया तब कबीनेट के साथी वापस गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: