नोटबंदी: पीएम की घोषणा से चंद घंटों पहले RBI ने रखा था प्रस्ताव

आरबीआइ ने नोट बैन करने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के कुछ घंटों पहले ही दिया था।;

Update:2016-12-24 00:00 IST
नोटबंदी: पीएम की घोषणा से चंद घंटों पहले RBI ने रखा था प्रस्ताव
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. कालेधन पर नकेल कसने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट का चलन बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अब सामने आया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 500-1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का प्रस्ताव 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के कुछ घंटों पहले ही दिया था। 
 
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आरटीआइ के जरिए मिली है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट-1934 में केंद्र सरकार को किसी भी बैंक नोट का चलन बंद करने की शक्ति दी गई है। मगर यह फैसला सरकार खुद नहीं, बल्कि आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की सिफारिश पर हो कर सकती है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 नवंबर को हुई बैठक में नोटबंदी की सिफारिश पारित की थी। बैठक में 10 बोर्ड मेंबर्स में से केवल आठ ही शरीक हुए थे, जिनमें आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल, कंपनी मामलों के सचिव शक्तिकांत दास, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी और एसएस मुंद्रा शामिल थे।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: