मानसून सत्र 2018 की सबसे बड़ी खबर बनी राहुल-मोदी का गले मिलना

मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी अपने भाषण और मोदी सरकार पर हमला करने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिले थे। इसे आज देश के सभी अखबारों में फ्रंट पेज पर छापा गया है।;

Update:2018-07-21 08:16 IST
मानसून सत्र 2018 की सबसे बड़ी खबर बनी राहुल-मोदी का गले मिलना
  • whatsapp icon

मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी अपने भाषण और मोदी सरकार पर हमला करने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिले थे। इसे आज देश के सभी अखबारों में फ्रंट पेज पर छापा गया है।

राहुल गांधी का पीएम मोदी से मिलना देश राजनीति का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है। लोग इसे राहुल गांधी की सज्जनता बता रहे तो कुछ लोग इसे कूटनीति बता रहे हैं। खैर, जो भी शुक्रवार को भारतीय संसद में लोगों ने दो विरोधी दलों में एक दूसरे के प्रति सम्मान देखा।

इसे भी पढेंः अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की हार 2019 के चुनाव की झलक है : अमित शाह

इसे राहुल गांधी का शिष्टाचार ही कहेंगे के मोदी सरकार की कमियां गिनाने के बाद पीएम मोदी से गले मिले। प्रधानमंत्री ने भी राहुल गांधी के अभिवादन को स्वीकार किया और भविष्य के शुभकामनाएं भी दी।

आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राहुल गांधी ने दमदार भाषण दिया। इस दौरान राहुल बिलकुल बदले अंदाज में दिखे और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी सरकार की नाकामियों को लेकर घेरा। राहुल के भाषण को लेकर बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्रवाही बीच में रोकनी पड़ी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: