पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाक पीएम इमरान को दिया करारा जवाब, ट्वीट कर लिखी ''मन की बात''

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने करारा जवाब दिया है। कैफ ने ट्वीट कर लिखा कि अल्पसंख्यकों पर नसीहत देने वाला पाकिस्तान अंतिम देश होना चाहिए।;

Update:2018-12-26 10:38 IST
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाक पीएम इमरान को दिया करारा जवाब, ट्वीट कर लिखी मन की बात
  • whatsapp icon
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने करारा जवाब दिया है। कैफ ने ट्वीट कर लिखा कि अल्पसंख्यकों पर नसीहत देने वाला पाकिस्तान अंतिम देश होना चाहिए।
 
इमरान के बयान पर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा कि भारत पाक बंटवारे के वक्त वहां करीब 20 फीसदी अल्पसंख्यक थे। लेकिन आज पाक में 2 फीसदी ही रह गए हैं। आगे लिखा कि भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है।  
कैफ ने पाक को नसीहत देते हुए ट्वीट लिखा कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए इसको लेकर भाषण देने वाला पाकिस्तान आखिरी देश होना चाहिए। भारत में असहिष्णुता को लेकर नसीरुद्दीन शाह के बयान पर देश में ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बहस मची हुई है। 
 
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जिन्ना की जयंती पर ट्वीट कर लिखा था कि जिन्ना ने एक ऐसे पाकिस्तान की कल्पना की थी जो लोकतांत्रिक, न्यायपूर्ण और दयाभाव वाला देश बने। शुरुआती राजनीतिक जीवन में वो हिंदू मुस्लिम एकता के दूत थे। वो चाहते थे कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों की तरह ही अधिकार मिले।
 
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: