RSS को मोदी का कड़ा संदेश, कहा-अल्पसंख्यकों से भेदभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर दिए ताजा इंटरव्यू में मोदी ने बाकायदा संघ परिवार का जिक्र किया।;

Update:2015-06-02 00:00 IST
RSS को मोदी का कड़ा संदेश, कहा-अल्पसंख्यकों से भेदभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. मोदी ने संघ परिवार को सीधा संदेश दिया है। अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर दिए ताजा इंटरव्यू में मोदी ने बाकायदा संघ परिवार का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि संघ परिवार के कुछ नेताओं द्वारा दिए अल्पसंख्यक विरोधी बयान गैरजरूरी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक विरोधी बयानों पर ‘अपनों और परायों’ को कड़ा संदेश दिया है। एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने सीधे शब्दों में कहा कि अल्पसंख्यकों पर किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी आज भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
 
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसी समुदाय के प्रति भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा। संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। मोदी की यह टिप्पणी पिछले एक साल के दौरान जब-तब भड़काऊ बयान देने वाले अपने मंत्रियों, भाजपा नेताओं के लिए भी चेतावनी माना जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले एक साल के कार्यकाल के दौरान चर्चों पर हमले और कुछ बीजेपी- संघ नेताओं के भड़काऊ बयानों से सरकार की काफी फजीहत सहनी पड़ी है।
 
 
मोदी ने विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा कि जब पिछली सरकार यह विधेयक लाई थी तो भाजपा ने इसकी खामियों के बावजूद किसानों के हित में इसका समर्थन किया था। मोदी ने कहा, उस समय हमने यह सोचकर इसका समर्थन किया था कि इससे किसानों का हित होगा।
 
HRD मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षित योग्यता पर 24 जून को होगा फैसला
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: