सिर्फ पांच मिनट में पैन को ऐसे जोड़ें आधार से

इस सुविधा का प्रयोग करने के लिए आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।;

Update:2017-05-11 16:50 IST
सिर्फ पांच मिनट में पैन को ऐसे जोड़ें आधार से
  • whatsapp icon
आयकर विभाग ने व्यक्यिों की स्थायी खाता संख्या (पैन) को उनके आधार कार्ड से जोडने की एक नई ई-सुविधा शुरु की है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन संख्या के साथ साथ आधार संख्या भी अनिवार्य कर दिया है। 
 
आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट इनकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग डॉट जीओवी डॉट इन पर एक नया लिंक शुरु किया है। इससे व्यक्तियों को अपने दोनों विशिष्ट पहचान पत्रों को जोडने में आसानी होगी।
 
इस लिंक पर जाने के बाद किसी व्यक्ति को अपनी पैन संख्या और आधार संख्या देने के बाद आधार कार्ड में उल्लेखित नाम को दर्ज करना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से पुष्टि होने के बाद यह जुड जाएंगे। 
 
यदि कोई गडबड होती है तो आधार द्वारा भेजे जाने वाले एकबारगी पासवर्ड की जरुरत होगी जो आधार पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। 
 
इस सुविधा का प्रयोग करने के लिए आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। इसे कोई भी उपयोग कर सकता है। 
 
किसी प्रकार की विफलता से बचने के लिए दोनों पहचान कार्डों पर उल्लेखित जन्मतिथि एक समान होना जरुरी है। गौरतलब है कि सरकार ने वित्त अधिनियम 2017 के तहत पैन और आधार को आपस में जोडना अनिवार्य कर दिया है। यह एक जुलाई 2017 से प्रभापी होगा।
 
 
 
 
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: