डिमांड पर एसएसएलवी रॉकेट तैयार कर रहा है इसरो

लागत मूल्य कम करने और मांग पर प्रक्षेपण पर नजर रखते हुए इसरो ने कहा कि वह तीन दिन में तीन से छह व्यक्तियों की मदद से पेलोड लांच करने के लिए लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान तैयार कर रहा है।;

Update:2018-08-13 06:24 IST
डिमांड पर एसएसएलवी रॉकेट तैयार कर रहा है इसरो
  • whatsapp icon

लागत मूल्य कम करने और मांग पर प्रक्षेपण पर नजर रखते हुए इसरो ने कहा कि वह तीन दिन में तीन से छह व्यक्तियों की मदद से पेलोड लांच करने के लिए लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान तैयार कर रहा है। 

इसरो अध्यक्ष के शिवन ने कहा, ‘‘लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) का रोचक पहलू यह है कि इसे मांग पर एक न्यूनतम प्रक्षेपण आधारभूत ढांचे के साथ तैयार किया जा सकता है।' 
 
ये भी पढ़ें: ब्राड-एंडरसन के तूफान में उड़ा भारत, पारी और 159 रन से हारा
 
उन्होंने कहा कि प्रमुख उपग्रह यान तैयार करने में 300 से 400 लोगों को 45 से 60 दिन का समय लगता है। यद्यपि एसएसएलवी को मात्र 72 घंटे और तीन से छह लोगों की जरूरत पड़ेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: