Goodbye Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी से लेकर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर लिखा...

Goodbye Raju Srivastava: कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) में निधन हो गया। 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती हुए थे।;

Update:2022-09-21 08:36 IST
Goodbye Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी से लेकर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर लिखा...
  • whatsapp icon

Goodbye Raju Srivastava: कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) में निधन हो गया। अब गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। अमिताभ बच्चन के बड़े फैन और उनकी मिमिक्री करके बॉलीवुड का सफर चुना। लेकिन बीते 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम भगवंत मान समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता से हमारे जीवन को रौशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए। लेकिन वर्षों तक अपने समृद्ध काम के कारण जीवित रहेंगे। अनगिनत लोगों के दिलों में। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से गहरा दुख हुआ है।


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजू श्रीवास्त का निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि आज मैंने भाई राजू श्रीवास्तव को खो दिया है। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी चले जाएंगे। अब एक और राजू श्रीवास्तव नहीं आएंगा।


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी जिंदगी में हमें खूब हंसाया। लेकिन आज यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ काफी काम किया और काफी कुछ सीखने को मिला। राजू भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों। लेकिन उनका अभिनय हमेशा हमारा रहेगा। आप हमारे दिलों में जिंदा हैं। हम आपको याद करेंगे गजोधर भैया। 



Tags: