Rahul Gandhi ने US से केंद्र पर बोला हमला, बोले- मानहानि मामले में अधिकतम सजा मिली

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी धरती पर अपनी सांसदी जाने का दुख बयां करते हुए कहा कि वह शायद पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें मानहानि (Defamation) के मामले में अधिकतम सजा दी गई है। पढ़िये राहुल गांधी ने क्या कहा अपने बयान में...;

Update:2023-06-01 05:37 IST
Rahul Gandhi ने US से केंद्र पर बोला हमला, बोले- मानहानि मामले में अधिकतम सजा मिली
  • whatsapp icon

कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर विदेशी धरती पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर जुबानी हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपनी सांसदी जाने का दुख भी यहीं पर बयां किया है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि वह शायद पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें मानहानि (Defamation) के मामले में अधिकतम सजा दी गई है। साथ ही, कहा कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब वह कश्मीर में थे तो उनको मारे जाने की आशंका थी।

राहुल ने मानहानि मामले पर की टिप्पणी

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में राहुल गांधी ने कहा कि साल 2004 में जब मैं राजनीति में शामिल हुआ था, तो मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि कुछ बोलने भर से आपकी सांसदी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मानहानि (Defamation Case) के लिए अधिकतम सजा पाने वाला मैं पहला व्यक्ति हो सकता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ संभव है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद बने थे, लेकिन मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया और दो साल की सजा दी गई, जिसके बाद उनकी सांसदी छीन गई थी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि भारत में लोकतंत्र को लेकर संघर्ष चल रहा है। कोई भी संस्था सही से कार्य नहीं कर पा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ सिर्फ विपक्ष का होना ही नहीं होता है, बल्कि यह भी होता है कि संस्थाएं विपक्ष का भी साथ दें, लेकिन हमारे देश में संस्थाएं किसी सत्ता के हाथ में हैं। इसके बाद कहा कि फिर हमने यह निर्णय लिया कि हम देश भर में निकलेंगे और इसी के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत हुई। राहुल गांधी ने बीते बुुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत में ऐसे कुछ लोग है, जो समझते हैं कि वह भगवान को भी सबकुछ सिखा सकते हैं, ऐसे ही हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं। विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें...

Also Read: America पहुंचे Rahul Gandhi, दो घंटे तक Airport पर किया इंतजार, बोले- अब मैं आम आदमी हूं

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र

राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का जिक्र करते हुए कहा कि 125 लोगों से शुरू हुआ सफर लाखों लोगों तक जा पहुंचा था। कई लोगों ने यह सवाल भी पूछा था कि इस यात्रा से क्या हासिल हुआ था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी के सबसे यादगार अनुभव रहा था। हमने कृषि से लेकर स्वास्थय तक के बारे में लोगों को अवगत कराया। साथ ही, बोला कि मुझसे यह भी कहा गया था कि कश्मीर की सड़को पर चलेंगे तो 4 दिन में मार दिए जाएंगे।

Tags: