डेल्टा से भी तेजी से भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट मचा रहा खलबली, एक्सपर्ट ने दिए बचाव के टिप्स

साउथ अफ्रीका (South Africa) से 29 देशों के बाद भारत पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैसल रहा है।;

Update:2021-12-05 09:43 IST
डेल्टा से भी तेजी से भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट मचा रहा खलबली, एक्सपर्ट ने दिए बचाव के टिप्स
  • whatsapp icon

साउथ अफ्रीका (South Africa) से 29 देशों के बाद भारत पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैसल रहा है। सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही ओमिक्रॉन के 5 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट (Experts) भी लोगों को बचाव के उपाय बता रहे हैं। ये वायरस डेल्टा (Delta Variant) से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। लेकिन डरने की जरुरत नहीं है। अब तक जो भी चीजें सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की ज्यादा जरूरत नहीं है और यह लोगों की जान नहीं ले रहा है।

एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले हमें इसके प्रसार की गति को धीमा करना होगा। इसलिए मास्क पहनें, ताकि वायरस हमारे शरीर में एंट्री न कर सके। वहीं भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से दूर रहे या फिर इस पर रोक लगानी जरूरी है। टीकाकरण की गति बढ़ाई जानी चाहिए। स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव पर लगातार नजर रखनी होगी। संक्रमण फैल सकता है। लेकिन अगर यह लोगों को गंभीर रूप से बीमार नहीं कर रहा है, तो घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जानी चाहिए।

वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में टीको का असर कम हो जाएगा। क्योंकि टीकों से बनने वाले एंटीबॉडी का स्तर कुछ समय बाद कम हो जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीके वायरस को पूरी तरह से हरा देंगे। यह लोगों की जान नहीं ले रहा है, जैसा कि हमने वायरस के डेल्टा वेरियंट में देखा था। ऐसे में सभी लोगों को टीका जरूर लेना चाहिए और साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का भी पालन करना चाहिए।

बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 5 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन का पहला मामला सामने आ चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल मरीज को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि इससे पहले मुंबई और गुजरात में एक एक मरीज और कर्नाटक में दो मरीज ओमिक्रॉन के मिल चुके हैं। 

Tags: